Breaking News

बिग बी ने किया इन्कार, डीडी किसान से नहीं हुआ कोई करार,न लिये 6 करोड़

मीडिया            Jul 20, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क कृषि आधारित चैनल ‘डीडी किसान’ के ब्रैंड एंबेसडर बने बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि डीडी किसान प्रचार-प्रसार के लिए उन्हें 6.31 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इतना ही नहीं बिगबी ने दूरदर्शन के साथ कॉन्ट्रैक्ट से भी इनकार किया है। दरअसल मीडिया में इस खबर के आने के बाद, विपक्ष ने इसका जोर-शोर से विरोध किया था और सरकार पर सवाल उठाए थे। इस बीच सोमवार को स्वयं महानायक ने सामने आकर पैसे लेने की बात से इनकार किया है। बिगबी ने कहा कि उन्होंने किसान चैनल के विज्ञापन के लिए कोई पैसा नहीं लिया, और ना ही उन्होंने दूरदर्शन के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने डीडी किसान के कैंपेन पर ऐडवरटाइजिंग एजेंसी 'लिंटास' (Lowe Lintas ) के साथ काम किया है, लेकिन न तो उससे मैंने कोई करार किया है और न ही इसके लिए लिंटास से कोई पैसा लिया है।' उन्होंने कहा, 'मैं विभिन्न मुद्दों पर नि: स्वार्थ काम करता हूं और डीडी किसान चैनल उनमें से एक है।' उन्होंने आगे कहा कि 'यदि कोई भी सबूत या गवाह है तो उसे सत्यापित कर मेरे पास भेजें।' वहीं इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सलमान खुर्शीद ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि प्रचार के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करना सरकार का बिल्कुल भी अच्छा विचार नहीं था और खासकर उस वक्त जब कृषि संकट की वजह से किसानों की तकलीफ बद से बदतर होती जा रही है। खुर्शीद ने कहा था कि जब चैनल का बजट महज 47 करोड़ रुपए है तो प्रचार पर इतना पैसा खर्च करना समझदारी नहीं है। खबरों के मुताबिक, दूरदर्शन ने अपने किसान चैनल के प्रचार के लिए पहले अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल, अभिनेता सलमान खान के नाम पर विचार किया था लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन के नाम को मंजूरी दी गई थी। डीडी किसान चैनल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 26 मई को की थी। वहीं एक अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ के मुताबिक, टीवी और फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन देश के किसानों में भी काफी पॉपुलर हैं। पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब उन्होंने अमिताभ को ही गुजरात का ब्रैंड एंबेसडर बनाया था। सूत्रों के मुताबिक, इतनी मोटी रकम पर अमिताभ को ब्रैंड एंबेसडर बनाने के लिए लिंटास ने प्रसार भारती पर प्रेशर बनाया था। हालांकि, लिंटास की ओर से अब कहा जा रहा है कि वे अब इस मामले में कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि डॉक्युमेंट्स अब डीडी के पास हैं। प्रसार भारती और अमिताभ बच्चन के बीच जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया, उसके मुताबिक अमिताभ बच्चन को 30 अप्रैल 2016 तक टीवी, प्रिंट, इंटरनेट और फिल्म ऐड के लिए शूटिंग करना होगी। ‘द हिंदू’ में छपी खबर के मुताबिक, अमिताभ को ब्रैंड एंबेसडर बनाए जाने पर प्रसार भारती के एडिशनल डायरेक्टर जनरल रंजन मुखर्जी कहा, ‘अमिताभ को ब्रैंड एंबेसडर बनाए जाने का फैसला प्रसार भारती की हाई पावर कमेटी ने किया था। इसकी वजह यह थी कि अमिताभ किसानों के बीच भी एक फेमस हैं।’ सिनर्जी कम्युनिकेशंस के सिद्धार्थ बसु को भी चैनल से जोड़ने की कोशिश की गई थी। बसु से कहा गया था कि वे 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसा एक प्रोग्राम किसान चैनल के लिए भी बनाएं, हालांकि बात बन नहीं पाई। इस चैनल की लॉन्चिंग के पहले इसके सीईओ जवाहर सिरकार नाराज हो गए थे और इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग में शामिल नहीं हुए थे। जवाहर का आरोप था कि इन्फॉरमेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री उनके काम में दखल दे रही है। s4m


इस खबर को शेयर करें


Comments