Breaking News

बिहार की हार के साईड इफैक्ट्स,पांचजन्य के निशाने पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

मीडिया            Nov 10, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क बिहार की हार के साइड इफैक्ट्स साफ नजर आने लगे हैं। नेता नेता को कोस रहा है, अभिनेता अभिनेता को तो मीडिया संस्थान मीडिया संस्थान को कोसने में जुट गए हैं। आरएसएस का मुखपत्र पांचजन्य, जिसे कि आरएसएस कभी मुखपत्र नहीं मानता, भी गुस्से में आ गया है और उसने मीडिया खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निशाना साधा है। पांचजन्य ने लिखा है कि मीडिया खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनल्स को देखो तो ऐसा लगता है, देश में गृहयुद्ध की स्थिति आ गई है, चारों तरफ खूनखराबा हो रहा है। पांचजन्य आगे लिखता है, बिहार चुनाव की पूर्व संध्या पर केरल हाउस में बीफ की खबर को इतने बड़े तरीके से क्यों उठाया गया? केरल हाउस किसी विदेशी एम्बेसी का दफ्तर तो नहीं था, जो पुलिस वहां नहीं जा सकती थी। इस खबर ने लोगों के मन में अनजाना सा डर बैठाने का काम न्यूज चैनल्स ने किया। पांचजन्य ने आगे लिखा है कि अवॉर्ड लौटाने की खबर को तो एक मुहिम के तौर पर न्यूज चैनल्स ने चलाया, कई दिनों तक। यहां तक किगुलजार के अवॉर्ड लौटाने की खबर को तो भारी तवज्जो दी गई, मीडिया ने ये फैक्ट भी पब्लिक को नहीं बताया कि गुलजार ने वाराणसी में मोदी के खिलाफ कैम्पेन किया था तो उनका ये काम पॉलीटिकली मोटीवेटिड भी हो सकता है, जबकि लोगों के ये जानने का अधिकार है। बिहार चुनाव के दौरान गुलजार का पटना में रहना अनोखा नहीं है? पांचजन्य के इस आर्टिकल के मुताबिक मीडिया ने ये तक नहीं बताया कि दिबाकर बनर्जी ने वो अवॉर्ड लौटाया जो उन्हें कभी मिला तक नहीं था। इसी तरह मूडी की खबर को सारे न्यूज चैनल्स ने हैडलाइंस बनाया, जबकि ये बस एक जूनियर एनालिस्ट का अपना आकलन था। लेकिन चैनल्स ने ना तो इसको क्लेरीफाई किया और ना ही सरकार का क्लेरीफिकेशन चलाया। पांचजन्य के मुताबिक एक सोची समझी रणनीति के तहत ये हो रहा है, मीडिया ने बिहार चुनावों के पहले और दौरान जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया गया मानो देश में कितना नफरत का माहौल बन गया है। छोटे-छोट बयानों पर स्पेशल शोज किए गए, ये सब मोटीवेटेड था। गृहयुद्ध जैसे हालात दर्शाए गए, ऐसा दिखाया गया मानो देश भर में खूनखराबा हो रहा है। बिफ, अवॉर्ड वापसी, दादरी, फरीदाबाद जैसी कई घटनाओं को बड़ा किया गया। कुल मिलाकर पांचजन्य ने हार का ठीकरा मीडिया के सर फोड़ा है, अब देखते हैं मीडिया की कोई बॉडी इसका जवाब देती है कि नहीं। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments