Breaking News

बीबीसी लाया नये क्रियेटिव इमोजी

मीडिया            Jun 11, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर मैसेंजर,कमेंट्स पोस्ट आदि में पुराने इमोजी यूज कर—कर के अप बोर हो गये होंगे तो अब बीबीसी हिंदी लेकर आया है आपके लिए नए ईमोज़ी। सोशल मीडिया में कई बार शब्दों की बजाय कार्टूनों से लोग खुद को एक्सप्रेस करना चाहते हैं। इसे ही ध्यान में रखते हुए बीबीसी हिंदी अपने पाठकों के लिए हिंदी में ईमोजी लेकर आया हैै। बीबीसी के इन क्रियेटिव इमोजी में कुछ इमोजी नये इंप्रेशन वाले हैं जैसे मुद्दा देखिये मजहब नहीं,नो गाली—गलौज,जाने दिजीये आदि।


इस खबर को शेयर करें


Comments