Breaking News

बेंगलुरु पुलिस शुरू करेगी सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल

मीडिया            Aug 03, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क बेंगलुरु पुलिस सोशल मीडिया पर अपना न्‍यूज चैनल शुरू करेगी। इसके जरिये लोग विभिन्‍न सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर पुलिस के मु्द्दों से संबंधित विडियो देख सकेंगे और उन तक अपनी बात भी पहुंचा सकेंगे। इस चैनल पर पुलिस से संबंधित मामलों की विडियो क्लिप भी समय-समय पर अपलोड की जाएंगी। यही नहीं इसके द्वारा आपको एक दिन पहले ही पता चल जाएगा कि किस मार्ग पर वीआइपी गुजरेंगे, जिससे आप उस रास्‍ते का प्रयोग आवागमन के लिए न करें। वहीं आप अपने क्षेत्र में हो रही किसी भी संदिग्‍ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित कर सकेंगे। इस चैनल पर पुलिसकर्मी शहर भर के अपराध समाचारों को न्‍यूज बुलेटिन के रूप में पढ़कर सुनाएंगे। 10 लोगों की टीम दिन में दो न्यूज बुलेटिन का प्रसारण करेगी। इंफेंटरी रोड पर पुलिस आयुक्‍त कार्यालय की इमारत की पांचवीं मंजिल पर इसके लिए हाईटेक स्‍टूडियो बनाया गया है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो सितंबर के पहले हफ्ते से यह शुरू हो जाएगा। पुलिस कमिश्‍नर एमएन रेड्डी ने बताया कि सोशल मीडिया पुलिसिंग की सफलता के बाद विभाग विडियो मोड में आने को लेकर काफी उत्‍साहित है। उन्‍होंने कहा, ‘पुलिस से संबंधित इश्‍यूज (issues) को मुख्‍य धारा में लाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इन इश्‍यूज को ’विडियो क्लिप के रूप में सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा। हमें पूरा विश्‍वास है कि यह लोगों को काफी पसंद आएगा।’ समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments