Breaking News

भाजपा अध्यक्ष ने किया पत्रकारों से अभद्र व्यवहार

मीडिया            Dec 31, 2015


पन्ना से विकास सेन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस के बाहर सार्वजनिक रूप से पत्रकारों पर अपमानजनक टिप्पणी की गई। यह वाकया उस दौरान हुआ जब गुरूवार को शहर के सर्किट हाउस पन्ना पहुंचे सागर कमिश्रर आर.के.माथुर की तबियत अचानक खराब हो गई जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पत्रकार कवरेज के लिये पहुंचे। मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ने दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार दीपांत शर्मा को अभद्र तरीके से कवरेज करने से रोका, इस बात का विरोध करने पर श्री गौतम द्वारा सार्वजनिक रूप से सभी पत्रकारों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जो बेहद शर्मनाक है। सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष की ऐसी टिप्पणी करने भाजपा पार्टी पर इसका विपरीत प्रभाव तो जाता ही है साथ ही यह पार्टी की छवि धूमिल कर रहे है, जिसका विरोध पत्रकारो ने किया और इनके इस कृत्य की जिले के सभी पत्रकारो ने भरसक निंदा की। पद से हटाये जाने की मांग पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, और इस तरह का कृत्य करने वाले गैर जिम्मेदार भाजपा अध्यक्ष पर तत्काल कार्यवाही की जाने व इन्हें जिला अध्यक्ष के पद से हटाये जाने की मांग की। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा के जिलाध्यक्ष को पद से नहीं हटाया जाता तो जिले के सभी पत्रकार पार्टी का विरोध करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार के.के.शर्मा, अरूण सिंह, सुरेश पाण्डेय, जगदीश नामदेव, नईम खान, राकेश शर्मा, सादिक खान, दीपक शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, अमित खरे, अनिल तिवारी, कैलाश रैकवार, मुकेश पाठक, सतीष जयसवाल, नीलमराज शर्मा, विकास सेन, सौरभ साहू, रीषि खरे, इदरीश खान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें


Comments