मल्हार मीडिया
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के एक मंत्री गौरीशंकर शेजवार एक आॅडियो के कारण फिर चर्चा में हैं। इससे पहले भी वे एक आॅडियो के कारण चर्चा में आ गये थे जब होशंगाबाद स्थित एक गेस्टहाउस के संबंध में पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर दिये गये अपने जवाबके कारण।
इस बार भी शेजवार एक आॅडियो के कारण चर्चा में जिसमें वे पत्रकार को देख लेने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। दरअसल शेजवार दैनिक अखबार के एक पत्रकार पर उस समय आग बबूला हो गए, जब पत्रकार ने उनसे लकड़ी चोरी के मामले में एक सवाल पूछ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवदुनिया अखबार में कार्यरत पत्रकार राजीव शर्मा ने मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ.गौरीशंकर शेजवार से लकड़ी की चोरी के संदर्भ में सवाल पूछा तो मंत्रीजी इस कदर आग बबूला हो गए कि पत्रकार को देख लेने तक की धमकी दे डाली।
मंत्री शेजवार ने पत्रकार से कहा कि लिखो, मंत्री के बंगले में रखी हुईं हैं लकड़ी… सीनियर से बात करने का तरीका नहीं है… पत्रकारिता का होश नहीं है… अखबार और मालिक दोनों पर केस करूंगा… ठिकाने लगा दूंगा… घर का पता बताओ।’
मंत्रीजी के इस रवैये की पत्रकार संगठनों ने इसकी निंदा की है।
Comments