Breaking News

मजीठिया पर फैसले के खिलाफ आई अवमानना याचिकायें सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

मीडिया            Jul 14, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क पिछले साल फरवरी में प्रिंट मीडिया में मजीठिया वेज बोर्ड सिफारिशों को सही ठहराने के बाद से सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिकाओं की बाढ़ आ गई थी, जिनमें वेज बोर्ड को लागू न करने की शिकायतें की गई थीं। जून माह में इन याचिकाओं की संख्या अचानक बढ़ गई। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रंजन गागोई की पीठ ने इन सभी ताजा अवमानना याचिकाओं को खारिज कर दिया है। ज्ञातव्य है कि भडास4मीडिया की तरफ से भी एक याचिका लगाई गई थी जो कि खारिज नहीं हुई है। समझा जाता है कि ये याचिकाएं कुछ विज्ञापन एजेंसियों और उससे जुड़े व्यक्तियों ने दायर करवाई थीं। लेकिन जस्टिस गोगोई की पीठ के आदेश को इस तरह के दुरुपयोग और वसूली की कार्रवाई पर पूर्ण विराम के रूप में देखा जा रहा है। इस केस से जुड़े कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार ये याचिकाएं वास्तविक नहीं बल्कि अवसरवादी हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की इन टिप्पणियों से सहमति जताई कि ये याचिकाएं 28 अप्रैल के आदेश के आलोक में विलंब के कारण प्रतिबंधित हैं और पूरी तरह से व्यर्थ ह इनपुट भडास4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments