Breaking News

महंगी न पड़ जाये सोशल मीडिया पर फोटो शेयरिंग

मीडिया            Jan 26, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क अपने दोस्तों से फोटो शेयर करना बहुत बढ़िया है। अक्सर तस्वीर पर जो कमेंट आपको मिलते हैं उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगता है। ऐसी फोटो शेयरिंग के कारण ही इंस्टाग्राम और फ्लिकर जैसी फोटो शेयरिंग वेबसाइट आजकल बहुत पसंद की जा रही हैं। लेकिन फोटो शेयर करते समय बहुत ज़रूरी है कि आप थोड़ी सावधानी बरतें। फोटो किसी गलत हाथ में नहीं पड़ जाए इसलिए आपको सावधान रहना बहुत ज़रूरी है। मेल टुडे की तफ्तीश के बाद एक रिपोर्ट के अनुसार कई लोगों की तस्वीरों को ऐसी सोशल वेबसाइट से लेकर और थोड़े बदलाव करके पोर्न वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस रिपोर्ट में ये भी पाया गया कि लड़कियों की तस्वीरों को फ़ेसबुक से लेने के बाद ऐसी वेबसाइट्स तक भी पहुंचाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार फ़ेसबुक पर 40 फ़ीसदी लड़कियों के प्रोफाइल की तस्वीरों के साथ ऐसा किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में साइबर क्राइम एक्सपर्ट किसलय चौधरी ने दावा किया है कि सुन्दर लड़कियों की तस्वीरों को इस्तेमाल करके लोगों को पोर्न वेबसाइट पर चैट के लिए लुभाया जाता है। अगर पिक्चर बढ़िया हो तो ये पोर्न वेबसाइट के पेज को वायरल हो जाने में मदद करती हैं। कभी-कभी लोगों से ऐसे चैट के लिए पैसे भी लिए जाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ये ज़रूरी है कि आप अपनी फोटो की प्राइवेसी को 'पब्लिक' नहीं रखें और इसे अपने दोस्तों के देखने के लिए ही रखें। अगर काम के लिए आपको फोटो शेयर करना है तो उस पर वॉटरमार्क लगा दीजिए जिससे उसे हटाना आसान नहीं हो। पिक्चर शेयर करनी ही है तो ख़ुद की अकेले वाली पिक्चर न शेयर करें।


इस खबर को शेयर करें


Comments