Breaking News

महिला पत्रकार की संदिग्ध मौत, एयरपोर्ट पर मिला शव

मीडिया            Oct 19, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क बीबीसी और यूएन के लिए काम कर चुकीं 50 वर्षीय ब्रिटिश पत्रकार जैकलीन सटन की तुर्की में इंस्‍ताबुल के एयरपोर्ट पर संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई। उनका शव एयरपोर्ट पर पड़ा मिला। तुर्की के समाचार पत्र हुर्रियत के हवाले से मिली खबर के अनुसार वह इराक के शहर इरबिल जा रही थीं और तुर्की में उन्‍हें फ्लाइट बदलनी थी। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि उनकी मौत कैसे हुई। कुछ रिर्पोटों में कहा जा रहा है कि उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है लेकिन उनके साथी पत्रकार रबेका कुक ने इस मामले की अंतरराष्‍ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। उन्‍होंने कहा, ‘जैकी की इस्‍तांबुल में मौत की खबर मिलने पर काफी दुख हुआ, इस मामले की स्‍थानीय स्‍तर पर जांच न होकर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर जांच होनी चाहिए।’ वहीं विदेश कार्यालय ने बताया कि सटन के परिजनों को काउंसलर की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है। हालांकि कार्यालय ने सटन की मौत के बारे में कोई भी विवरण देने से इन्‍कार कर दिया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments