मल्हार मीडिया डेस्क
बीबीसी और यूएन के लिए काम कर चुकीं 50 वर्षीय ब्रिटिश पत्रकार जैकलीन सटन की तुर्की में इंस्ताबुल के एयरपोर्ट पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव एयरपोर्ट पर पड़ा मिला।
तुर्की के समाचार पत्र हुर्रियत के हवाले से मिली खबर के अनुसार वह इराक के शहर इरबिल जा रही थीं और तुर्की में उन्हें फ्लाइट बदलनी थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी मौत कैसे हुई।
कुछ रिर्पोटों में कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है लेकिन उनके साथी पत्रकार रबेका कुक ने इस मामले की अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘जैकी की इस्तांबुल में मौत की खबर मिलने पर काफी दुख हुआ, इस मामले की स्थानीय स्तर पर जांच न होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच होनी चाहिए।’
वहीं विदेश कार्यालय ने बताया कि सटन के परिजनों को काउंसलर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि कार्यालय ने सटन की मौत के बारे में कोई भी विवरण देने से इन्कार कर दिया है।
Comments