Breaking News

महेन्द्र चौधरी फोटो पत्रकारिता पुरस्कार घोषित

मीडिया            Apr 01, 2015


भोपाल मल्हार मीडिया राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय महेन्द्र चौधरी फोटो पत्रकारिता पुरस्कार घोषित कर दिये गये हैं। पुरस्कार वर्ष 2008 से 2014 तक की अवधि के घोषित किए गए हैं। पुरस्कार के लिए पत्रकारों का चयन शासन द्वारा गठित जूरी द्वारा किया गया है। जूरी द्वारा वर्ष 2008 के लिए श्री अखिल हार्डिया इंदौर, वर्ष 2009 के लिए राजेश मालवीय जबलपुर, वर्ष 2010 के लिए संदीप जड़िया रीवा, वर्ष 2011 के लिए ए.एम. फारुकी भोपाल, वर्ष 2012 के लिए प्रवीण बाजपेयी भोपाल, वर्ष 2013 के लिए प्रकाश हतवलने भोपाल और वर्ष 2014 के लिए रवि उपाध्याय ग्वालियर का चयन फोटो पत्रकारिता पुरस्कार के लिए गया है। पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की सम्मान राशि और स्मृति-चिन्ह भेंट किया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments