Breaking News

मीडिया अपने कर्तव्य भली—भांति निभा रहा है:मुख्यमंत्री

मीडिया            May 30, 2015


भोपाल मल्हार मीडिया मानव अधिकारों को नये सिरे से परिभाषित करने की जरूरत है। मीडिया ने आम आदमी के दर्द को बखूबी समझा है और उसे दूर करने के लिये अहम भूमिका भी निभायी है। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित भाषाई पत्रकारिता महोत्सव में कही। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज को सही दिशा दिखाने के अपने कर्त्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर रही है। आलोचनाओं से डरना नहीं चाहिये,बल्कि उससे सीख लेकर अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी के दर्द को और बेहतर तरीके से पहचानने तथा संवेदना के साथ अभिव्यक्त करने की आवश्यकता है। आम आदमी के दर्द के मूल कारणों को भी सामने लाना चाहिये। मध्यप्रदेश की सरकार अपने स्तर पर आम आदमी के दर्द के मूल कारण को पता कर उसे दूर करने के लिये सतत प्रयासरत रहती है। इस अवसर पर इंडिया टीवी के चेयरमेन पत्रकार रजत शर्मा ने कहा कि मीडिया ने पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने में अनेक बार अहम भूमिका निभायी है।श्री शर्मा ने कहा कि मीडिया को समग्र दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिये। उन्होंने जनता को मीडिया के सकारात्मक पक्ष की जानकारी दिये जाने की जरूरत भी बतायी। इस अवसर पर राष्ट्र संत भय्यू महाराज हिन्दुस्तान के संपादक प्रताप सोमवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने स्वागत भाषण दिया। संचालन क्लब के महासचिव अरविन्द तिवारी ने किया। समारोह में स्वर्गीय प्रभाकर माचवे की स्मृति में ‘मीडिया से गुम होता आम आदमी का दर्द’ विषय पर संगोष्ठी हुई।


इस खबर को शेयर करें


Comments