Breaking News

मीडिया कंपनी के जनरल मैनेजर से गोली मारकर लूटपाट

मीडिया            Sep 17, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क गाजियाबाद में एक बार फिर मीडियाकर्मी से लूटपाट की घटना सामने आई है। मीडिया कंपनी के एक जनरल मैनेजर के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मारकर लूटपाट की जब वह अपने परिवार के साथ पार्क में टहलने निकले थे। मैनेजर के अनुसार घटना इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क के पास मंगलवार को हुई है। पीड़ित मीडियाकर्मी प्रणव मिश्रा का घर वसुंधरा के सेक्टर-12 में है और वह ऑफिस से अपने घर रात 8 बजे पहुंचे और कुछ देर बाद यानी 9 बजे वे अपनी पत्नी, एक बेटा और अपने छोटे भाई के साथ इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क में कार से टहलने निकले। में उनका बेटा सो गया और जब वह पार्क के पास पहुंचे तो उन्होंने अपनी कार पिज्जा आउटलेट के सामने पार्क कर दी। उनकी पत्नी ने अपने बेटे के साथ कार में रहने की इच्छा जताई। इसके बाद वे अपने भाई प्रवीण के साथ पार्क में टहलने निकल गए। तभी उन पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावर काले रंग की पल्सर गाड़ी पर थे और हेलमेट पहने हुए थे। उन्होंने बताया, ‘जब हमला हुआ तब आस-पास करीब तीन चार लोग थे। मुझे उस समय लगा कि पीछे से कोई मेरी गले की चेन खींच रहा है, तभी मैंने जोर से उसका हाथ पकड़ लिया और उनकी बाइक के साथ-साथ चलने लगा, लेकिन मैंने उनका हाथ नहीं छोड़ा। उसी समय पीछे बैठे हमलावर ने गन निकाली और मुझे डराने के लिए हवा में गोली चला दी। वे मुझे लगभग 10 फीट की दूरी तक खींचने में कामयाब हो गए लेकिन फिर भी मैंने उन्हें पकड़े रखा। उन्होंने दूसरी गोली मेरे भाई पर चला दी लेकिन वह बच निकला, फिर तीसरी गोली मेरे बाए पैर पर चला दी, और वहां से भाग गए। घायल मैनेजर को फिलहाल इंदिरापुरम के अवंतिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें वैशाली के आरोग्य हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के जरिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments