Breaking News
Fri, 23 May 2025

मीडिया को आईना दिखा गए त्रेहान,कहा अखबार मालिक झूठ से पैसा कमाते हैं

मीडिया            Feb 07, 2016


पंकज शुक्ला मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष व सह निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान भोपाल दौरे में प्रेस को आईना दिखा गए। वह प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शनिवार पत्रकारों से मुखातिब हुए थे। इस दौरान एक सवाल के जबाव में उन्होंने प्रचार माध्यमों में निजी चिकित्सा संस्थानों के दावे और उसके विपरीत सेवाओं में आई गिरावट के लिए सीधे तौर पर पेड न्यूज़ को जिम्मेदार ठहराया और मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किये। यह बात अलग है पत्रकारों के बजाय अखबार मालिको पर निशाना साधा। उनका कहना था कि, यह पैसा झूठ से बनाते है। क्योंकि पैसे के लिए गलत और झूठे विज्ञापन ही जनता को भ्रम जाल में डालते हैं, इससे न केवल उसे आर्थिक नुकसान बल्कि कई बार जान से हाथ भी धोना पड़ता है। विश्व प्रसिद्ध सर्जन डॉ त्रेहान भले ही एलोपैथिक चिकित्सक हैं लेकिन उन्हें आयुर्वेद और होम्योपैथी पर विश्वास है। फिट रहने के लिए वह जहाँ योग और कसरत करते है वही अस्वस्थता की स्थिति में वह आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को अपनाते है। एक सवाल के जबाव में यह खुलासा करते हुए उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में आयुर्वेद और एलोपैथ के माध्यम से सबसे प्रभावशाली दवा यानी मार्डन मेडिसिन हिन्दुस्तान बनाएगा। क्योंकि अमेरिका का नेशनल इंस्टिट्यूट भी मेदांता द्वारा किये जा रहे अनुसंधान में शामिल होने की इच्छा जता चुका है। डॉ त्रेहान ने अपने अनुभव के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार की मजबूरी को यह कहते हुए सामने रखा कि, यह बात सही है सरकार की जिम्मेदारी है कि वह स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराये। लेकिन किसी भी देश के पास इतना पैसा नहीं है कि, वह सबका इलाज फ्री में कर सके। जबकि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों की तुलना में आबादी के मुकाबले भारत का स्वास्थ्य बजट 15 फीसदी से अधिक कम है।


इस खबर को शेयर करें


Comments