मीडिया ने किया याकूब को ग्लोरीफाई,सांसद अनुराग ठाकुर ने जताई नाराजगी

मीडिया            Aug 01, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो हिमाचल प्रदेश से भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया द्वारा की जाने वाली कवरेज और बहस को लेकर चिंता जताई है। उनकी यह चिंता लोकसभा में दिये उनके भाषण में नजर आई। दरअसल वो याकूब मेमन की फांसी को मीडिया में 'ग्लोरीफाई' करने से दुखी थे । इतना ही नहीं उन्होंने आईआईएस के झंडे फहराने की खबरों को टीवी पर दिखाए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि 23 साल केस चलने के बाद भी किसी आतंकी को फांसी होती है, तो मीडिया ह्यूमन राइट्स की बात करता है, देश के प्रति उसकी जिम्मेदारी को लेकर नहीं। बहस में ऐसे लोगों को शामिल किया जाता है, जो देश की न्यायिक व्यवस्था और जांच एजेंसियों पर ही उंगली उठाते हैं। ठाकुर ने कहा ऐसी खबरों से, ऐसी बहसों से मेरे राज्य हिमाचल के लोगों का मनोबल कम होता है क्योंकि वहां हर चौथा घर फौजी का है, जो दिन रात आतंकी और देश के दुश्मनों से अपनी जान पर खेलकर लड़ रहा है। ठाकुर ने आईआईएस के झंडे वाली खबरों पर भी उंगली उठाई, अनुराग ने कहा देश के एक कोने में वो झंडे फहराए जाते हैं तो बाकी के लोगों को कौन दिखाता है? वो मीडिया दिखाती है। मीडिया उस खबर को ट्रांसमिट करता है, जो गलत है। अनुराग ठाकुर ने मांग की मीडिया को ऐसी खबरों पर लगाम लगानी चाहिए, देश के लोगों के मनोबल को गिराने वाली या देशद्रोही को ग्लोरीफाई करने वाली किसी भी खबरे से बचना चाहिए।


इस खबर को शेयर करें


Comments