Breaking News

मुख्यमंत्री ने SIT को सौंपा अक्षय की मौत की जांच का जिम्मा,दिग्विजय ने उठाये सवाल

मीडिया            Jul 04, 2015


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश के झााबुआ में व्यापमं घोटाले की कवरेज करने आये आज तक के रिर्पोटर अक्षय सिंह की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पत्रकार कीमौत की जांच पूरी गंभी रता से की जायेगी और इसका जिम्मा एसआईटी को सौंपा जायेगा। मुख्यमंत्री की इस बात पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल किया है कि एसआईटी क्या जांच करेगी? कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए इस रिपोर्टर की मौत पर गंभीर सवाल उठा दिया। दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट नहीं किया, उन्होंने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई ट्वीट्स किया कि, “ आज तक के रिपोर्टर अक्षय सिंह की मौत उस वक्त हो गई जब वो एक व्यापम विक्टिम नमृता डामोर के पिता का इंटरव्यू कर रहे थे। वो ये इंटरव्यू झाबुआ के मेघनगर में कर रहे थे। वो 36 साल के नौजवान थे और उनका पोस्टमार्टम अब गुजरात के दाहोद में किया जा रहा है। “ दिग्विजय यहीं नहीं रुके, उन्होंने गुजरात में पोस्टमार्टम किए जाने पर भी सवाल उठा दिए, लिखा, “शॉकिंग, पोस्टमार्टम दिल्ली में सीनियर डॉक्टर्स की देखरेख में होना चाहिए और उसकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए।“ दिग्विजय सिंह ने आगे ये भी लिखा कि मैं अक्षय को एक दिन पहले ही लिखा था और उसको चेतावनी भी दी थी कि केयरफुल रहना?” ज्ञातव्य है कि अक्षय सिंह व्यापमं घोटाले का कवरेज करने मध्यप्रदेश आये थे और इंदौर तथा झाबुआ के स्थानीय पत्रकारों के साथ व्यापमं घोटाले से जुडी नम्रता डाभोर के मेघनगर स्थित घर गये थे। गौरतलब है कि नम्रता की मौत व्यापमं घोटाले के आरोपियों में सबसे पहली मानी जाती है। अभी आ रही खबरों के अनुसार अक्षय का पोस्टमार्टम गुजरात के दाहोद में किया जा रहा है। हालांकि अक्षय की मौत संदिग्ध थी या सामान्य इस तथ्य का खुलासा नहीं हो पाया है,लेकिन डॉक्टरों की मानें तो उन्हें घबराहट हुई और दिल का दौरा पडा जिससे अक्षय की मौत हुई। अक्षय की मौत एक ऐसे मामले की छानबीन में गई है जिसमें पहले ही लोग एक के बाद एक मारे जा रहे हैं ऐसे में सरकार से जनता के सवाल लाजिमी हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments