Breaking News

मेहदेले मामले में बच्चे को क्वार्टर देकर बयान दिलाने वाले स्ट्रिंगर को आज तक ने किया टर्मिनेट

मीडिया            Nov 04, 2015


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश की पशुपालन मंत्री द्वारा बच्चे को लात मारे जाने का मामला सामने आने के बाद मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आज तक के रिपोर्टर द्वारा बच्चे को एक क्वार्टर देकर उससे अपने हिसाब से बात कहलवाई जा रही थी। इस मामले में आज तक ने अपना स्पष्टीकरण में कहा है कि जो व्यक्ति वीडियो में दिख रहा है वह आज तक का स्ट्रिंगर नहीं है जिसने उस बच्चे से बात की है वह अनजान व्यक्ति है। आजतक की तरफ से जारी वकत्वय में कहा गया है कि वीडियो में जो व्यक्ति आज तक का माईक आईडी लिये दिखाई दे रहा है वह हमार स्टिंगर रविंद्र व्यास का बेटा है और रविंद्र व्यास ने इस पूरे वाकये को कैमरे से शूट किया है आज तक ने कहा कि चूंकि हमारी पत्रकारिता का यह स्तर नहीं है न ही हमारे द्वारा यह वीडियो चलाया गया है। आज तक ने प्रभाव से रविंद्र व्यास को टर्मिनेट कर दिया गया है। बहरहाल सूत्रों की मानें तो यह वीडियो मंत्री कुसुम मेहदेले द्वारा जारी किया गया है यह साबित करने के लिये वह बच्चा शराब पीता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments