Breaking News

मोदी समर्थकों के निशाने पर शोभा डे,लिखा पीएम रॉकस्टार नहीं

मीडिया            Aug 18, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लेखिका शोभा डे के किए एक ट्वीट पर उन्हें मोदी समर्थकों की नाराज़गी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को नरेंद्र मोदी ने दुबई में बसे भारतीयों को संबोधित किया था और उनकी भाषण कला की तारीफ़ करते हुए उनके समर्थकों ने उन्हें रॉकस्टार कहा। इस पर शोभा डे (@DeShobhaa) ने ट्वीट किया था, "क्या हम भारत के पीएम को रॉकस्टार कहना बंद कर सकते हैं। हैलो दुबई। वो बॉलीवुड से नहीं हैं। "इस पर शोभा डे को कई लोगों ने ट्विटर पर रिप्लाइ दिया है । कई लोगों ने उन्हें सलाह दी है तो कई ने नाराज़गी ज़ाहिर की है। @rubyssingh ने लिखा, "ये बस एक शब्दावली है. इतनी नेगेटिव मत बनिए. लोग पीएम को प्यार करते हैं तो ये अच्छी बात है ना।" @nayanikaaa लिखती हैं, "शोभा जी। वैसे भी बॉलीवुड एक्टर्स को फ़िल्म स्टार कहते हैं, रॉकस्टार नहीं।" @sandy80rocks कहते हैं, "भला इतनी नफ़रत क्यों।" @RevolutionMonk कहते हैं, "शोभा जी. अपने बॉलीवुड स्टार्स को यहां बुलाइए। कोई भी इतनी भीड़ नहीं जुटा पाएगा जितनी मोदी ने जुटाई?" कई लोगों ने बड़ी अभद्र भाषा में भी शोभा को जवाब दिए। शोभा डे ने अपने इन तमाम आलोचकों को जवाब देते हुए लिखा, "साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी फ़िल्म - मैं चुप रहूंगा। जिसमें मोदी हीरो होंगे।"


इस खबर को शेयर करें


Comments