Breaking News

याहू ने गूगल इंक से एडवरटाईजिंग डील साईन की

मीडिया            Oct 22, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क पिछले दिनों याहू ने गूगल इंक के साथ सर्च एडवरटाइजिंग डील साइन की। गौरतलब है कि याहू की ओर से ये डील इसकी सीईओ मारिसा मेयर की कंपनी को आगे ले जाने की कोशिशों को बढ़त देने के लिए की गई है। उसी कंपनी को जो वर्तमान में राजस्‍व और लाभ के नजरिए से गिरावट की ओर बढ़ रही है। इससे अब याहू इसकी साइट्स पर विज्ञापनों के जरिए राजस्‍व प्राप्‍त कर सकेगा। याहू के व्‍यापार पर गौर करें तो इसके शेयर 1.6 प्रतिशत और नीचे चले गए हैं। बता दें कि इतने सालों में इंटरनेट की दुनिया में पहले से काबिज़ याहू को सर्च इंजन गूगल ने ज़बरदस्त टक्कर दी है और इसी वजह से याहू की ख्याति बीते सालों से कम हुई है। ऐसे में बाजारी प्रतिस्‍पर्धा पर गौर करें तो याहू को काफी चोट पहुंची है। गूगल और फेसबुक से इस समय मिलने वाली कड़ी टक्‍कर में याहू अपनी पहले की स्‍िथति को वापस पाने के लिए पूरी तरह से जद्दोजहद में लगा हुआ है। याहू की हिस्सेदारी चाइना की ऑनलाइन सर्च इंजन अलीबाबा में भी है, लेकिन सुनने में आया है कि इससे भी अलग होने का फैसला इस साल या जनवरी तक किया जा सकता है। इससे भी अच्छी डील की उम्मीद है। फिलहाल याहू डिजिटल से लेकर ब्लॉगिंग तक अभी कई और नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में याहू की सीईओ का ये भी कहना है कि आने वाली तिमाहियों में मुनाफे पर दबाव पड़ सकता है। याहू को उम्मीद है कि इंफॉर्म, कनेक्ट और एन्टरटेनमेंट इन तीन मुख्य टूल्‍स का इस्‍तेमाल कर याहू एक बार फिर नंबर वन सर्च इंजन के रूप में सामने आ जाएगा। अब अगर गूगल डील से जरा हटकर बात करें तो याहू के उभरते कारोबार ये मेयर को काफी उम्‍मींदें हैं। इस डील को इन्‍होंने Mavens का नाम दिया है। इसका मतलब है मोबाइल, वीडियो, नेटिव और सोशल एडवरटाइजिंग से।


इस खबर को शेयर करें


Comments