Breaking News

यूपी में एक और पत्रकार की हत्या,पेट्रोल डालकर मार दी गोली

मीडिया            Jul 31, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तर प्रदेश से एक और पत्रकार को पेट्रोल डालकर गोली से भून दिये जाने की खबर आ रही है। यह मामला कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील में सामने आया है। जहां एक पत्रकार की पेट्रोल डालकर गोलीमार हत्या कर दी गई। वारदात को शहर के बाहरी इलाके में एक सुनसान गली में अंजाम दिया गया, जिस वजह से हत्यारे अपने मनसूबों को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गये। मृतक पत्रकार का नाम राजा चतुर्वेदी है। मृतक के पिता देवेन्द्र चतुर्वेदी भी नगर के वरिष्ठ प़त्रकार और समाजवादी पार्टी के नेता रहे हैं। घटना स्थल पत्रकार के घर के करीब बताया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पत्रकार अपने घर से निकला ही होगा कि घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे अपना शिकार बना लिया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पिछले दिनों राजा चतुर्वेदी का नाम एक बलात्कार के मामले में सामने आया था जिसमें वह फरार चल रहा था। चर्चा है कि राजा की हत्या बलात्कार पीड़िता के घर से चंद कदमों की दूरी पर हुई है। इसके बाद से शक की सुई इस परिवार की ओर घूमती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। इससे पूर्व राजा आटो लिफ्टिंग के आरोपों में जेल जा चुका है।


इस खबर को शेयर करें


Comments