Breaking News

यूपी में हिंदुस्तान के बाद जागरण के कैराना दफ्तर पर हमला

मीडिया            Aug 21, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क एक तरफ जहां हिन्दुस्तान अखबार के दफ्तर में मंगलवार को भाजपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हमला किया तो वहीं दूसरी तरफ दैनिक जागरण के कार्यालय पर भी सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री के बेटे ने हमला कर दिया। दरअसल यह हमला दैनिक जागरण के यूपी के शिमला जिला स्थित कैराना कार्यालय में हुआ। दुष्कर्म के आरोप की खबर प्रकाशित होने से खफा मंत्री पुत्र ने अपने असलाहधारी समर्थकों समेत जागरण के कैराना कार्यालय पर धावा बोल दिया और वहां मौजूद कर्मियों से मारपीट की। बताया जा रहा है कि उसने एक अन्य अखबार के दफ्तर पर भी हमला किया। इस बाबत, कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कैराना के गांव जहानपुरा निवासी रियासत राणा प्रदेश की सपा सरकार में खाद्य विभाग के चेयरमैन हैं। इन्हें मंत्री का दर्जा है। सोमवार को रियासत राणा के बेटे बिलाल ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दोपहर के समय पानीपत रोड स्थित दैनिक जागरण के तहसील कार्यालय पहुंच कर गुंडागर्दी की। कार्यालय पर पहुंच कर संवाददाता संजय चौहान के बारे में पूछताछ की और वहां मौजूद चपरासी मोनू से मारपीट की। कार्यालय में मंत्री पुत्र और उसके गुर्गों ने तोड़फोड़ की गई। हमलावर, घायल मोनू समेत पूरे स्टाफ को अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गए। संवाददाता संजय चौहान की तहरीर पर पूरे प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बता दें कि दुष्कर्म के आरोप का समाचार प्रकाशित होने पर बिलाल खफा था। उस पर नाबालिग को झांसा देकर अस्मत लूटने का आरोप है। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments