Breaking News

ये कथित पत्रकार बनना चाहता है IS का प्रवक्ता! पोस्ट हुआ वायरल

मीडिया            Aug 06, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मुंबई क्राइम ब्रांच इन दिनों एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जिसकी नजर में आतंकी याकूब मेमन शहीद है। यह शख्स भारत की नागरिकता छोड़कर खूंखार आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) का प्रवक्ता भी बनना चाहता है। याकूब के समर्थन और खुलेआम आईएस में नौकरी मांगने वाले जुबैर अहमद खान जर्नलिस्ट) की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कुछ लोगों ने पुलिस से इस बात की शिकायत की है और पुलिस जुबैर की तलाश कर रही है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'जुबैर नवी मुंबई का रहने वाला है और उसे बांद्रा तक ट्रेस भी किया गया था। क्राइम ब्रांच के कुछ अधिकारी उसे गिरफ्तार करने पहुंचे, लेकिन वह फरार हो चुका था।' फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस से लेकर पिनट्रेस्ट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जुबैर के ऐसी तमाम पोस्ट नजर आती हैं, जिनसे उसके आईएस प्रेम और आतंक समर्थन की तस्दीक होती हैं। पुलिस ने बताया कि जुबैर ने फेसबुक पर एक कई आपत्तिजनक पोस्ट्स की थीं। आईएस चीफ बगदादी को लिखी एक पोस्ट में उसने आईएस का प्रवक्ता बनने की ख्वाहिश जाहिर की थी। जुबैर खुद को पत्रकार बताता है और विवादित पोस्ट के मुताबिक उसने खुद को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रैजुएट भी बताया है। एक अगस्त को किए गए पोस्ट में जुबैर ने लिखा, 'मैं राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाऊंगा और इराक दूतावास जाकर आईएस में शामिल होने की ख्वाहिश जाहिर करूंगा।' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुबैर के कुछ पोस्ट्स लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी भेज दी थीं। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक जुबैर का कोई लिंक नहीं मिल सका है। हालांकि, जुबैर के बहाने पुलिस की नजर ऐसे ही तमाम लोगों पर पैनी हो गई है जो आपत्तिजनक पोस्ट्स कर रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments