Breaking News

योग दिवस के प्रचार में हो गये करोडों खर्च, RTI से हुआ खुलासा

मीडिया            Aug 07, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क इस साल 21 जून को मनाए गए योग दिवस ने सभी लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस दिन राजपथ पर 35000 से ज्‍यादा लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया था। केंद्र सरकार का दावा था कि इस अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस ने पूरे विश्‍व का ध्‍यान अपनी ओर खींचा था और अपने देश के अलावा अन्‍य कई देशों में भी इसे जोर-शोर से मनाया गया था। जब से यह कार्यक्रम हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर उत्‍सुकता छायी हुई है कि आखिर इतने बड़े आयोजन पर सरकार ने कितना खर्च किया। कुछ जांच-पड़ताल व इस संबंध में डाली गई आरटीआई के जवाब से अब स्‍पष्‍ट हुआ है कि इस महाआयोजन पर सरकार ने 32.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस कार्यक्रम के लिए प्रिंट व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया से लेकर सरकारी स्‍वामित्‍व वाली दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर भी काफी प्रचार किया गया था। आंकड़ों से पता चला है कि इन प्रचार माध्‍यमों पर सरकार की ओर से 8.28 करोड़ रुपये खर्च किए गए। राजपथ पर हुए कार्यक्रम में कुल 7.59 करोड़ जबकि विदेश मंत्रालय द्वारा विश्‍व भर में चलाए जा रहे भारतीय मिशनों में इस तरह की गतिविधियों पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा Council for Research in Yoga & Naturo pathy (CCRYN) द्वारा प्रत्‍येक जिले को इस कार्यक्रम के लिए एक लाख रुपये दिए गए और इस पर कुल 6.7 करोड़ रुपये खर्च हुए। सरकार का कहना है कि CCRYN के फंड के अलावा राज्‍य सरकारों को अन्‍य किसी भी तरह का फंड नहीं दिया गया था। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन पर सरकार की ओर से गुड गवर्नेंस डे (Good Governance Day) मनाया गया था। यह जांचने के लिए कि क्‍या सरकार इस आयोजन को लेकर भी उतनी ही उत्‍साहित थी, एक और याचिका डालकर Directorate of Advertising & Visual Publicity (DAVP) से इस आयोजन के प्रमोशन पर हुए खर्च के बारे में पूछा गया था। वहां से पता चला कि DAVP द्वारा गुड गवर्नेंस डे पर मात्र 2.52 लाख रुपये खर्च किए गए थे। यह राशि योग दिवस पर खर्च किए गए 8.28 करोड़ रुपये का लगभग 0.3 प्रतिशत है। समाचार4मीडिया से साभार


इस खबर को शेयर करें


Comments