Breaking News

राज्यसभा टीवी में वैकेंसी होंगे वाकइन इंटरव्यू

मीडिया            Oct 05, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो राज्य सभा टीवी में यहां विभिन्न पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं, जिसके लिए उसने वॉक इन इंटरव्यू का होने वाले हैं। इसके लिए आपको राज्य सभा टीवी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा और इसे भरकर दी गई तारीखों को सीधे इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। ध्यान रहे इसके आवेदन फॉर्म के साथ क्वॉलिफिकेशन डॉक्युमेंट्स की कॉपीज ले जानी जरूरी नहीं है। हालांकि फाइनल सेलेक्शन के बाद ही आपको अपने ओरिजनल क्वॉलिफिकेशन डॉक्युमेंट्स ले जाने होंगे। राज्यसभा में कंसल्टेंट एंकर (अंग्रेजी), एंकर (अंग्रेजी), सीनियर गेस्ट कोआर्डिनेटर, सीनियर विडियो लाइब्रेरियन, विडियो लाइब्रेरियन, ग्राफिक्स डिजानर, मेकअप आर्टिस्ट, फ्रंट ऑफिस एग्जिक्यूटिव, कैमरा असिसटेंट और स्टूडियो असिसटेंट के लिए निकाली गई हैं। सारी नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट दो साल के कांट्रेक्ट के आधार पर होंगी और इसके लिए 21 से 58 साल तक के योग्य व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को राज्य सभा टीवी की वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म डाउनलोड कर भरने के बाद इंटरव्यू के लिए दी गई तारीखों पर राज्य सभा टीवी के नीचे दिए गये पते पर नियत तिथी पर इंटरव्यू के लिये पहुंचना होगा। पता: राज्यसभा टेलीविजन,तृतीय तल, तालकटोरा स्टेडियम एनेक्सी बिल्डिंग नई दिल्ली-110001 अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करिये


इस खबर को शेयर करें


Comments