राज कॉमिक्स को चाहिए सम्पादकीय सहयोगी बशर्ते...!
मीडिया
Mar 18, 2015
मल्हार मीडिया डेस्क
हिंदी भाषा की कॉमिक्स श्रृंखला राज कॉमिक्स को ऐसे दो सहयोगियों की जरूरत है, जो न केवल हिंदी में निपुण हों, बल्कि जो राज कॉमिक्स के सभी कॉमिक्स और सभी पात्रों के जानकार हो। उपरोक्त जॉब के लिए शुरुआती मासिक वेतन आठ से दस हजार रूपए निर्धारित किया गया है।
बता दें कि उपरोक्त जॉब के लिए राज कॉमिक्स के स्टूडियो हेड संजय गुप्ता ने अपने फेसबुक पर कुछ शर्ते भी निर्धारित की है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं :
‘प्रिय मित्रों! मुझे आवश्यकता है दो सहयोगियों की! शुरुआती मासिक वेतन आठ से दस हजार रुपए होगा। प्रार्थी का हिंदी में निपुण होना, राज कॉमिक्स की सभी कॉमिक्स, सभी पात्रों का जानकार होना, राज कॉमिक्स के प्रति जनूनी होना, एक अच्छा, कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, जिम्मेदार, सहृदय इंसान होना अति आवश्यक है। काम संपादन में सहयोग, लघु लेखन या जो भी काम मैं निश्चित करूंगा वह बिना आनाकानी, अविलम्ब करना होगा। मुझे अड़ियल सहयोगी पसंद नहीं और मैं पूरी तरह अड़ियल हूं जो कोई भी मुझे झेल सकता हो वही आवेदन करे।
जॉब गारंटी तभी तक है जब तक आप मुझे संतुष्ट रखेंगे जहां आपके कारण मेरा पारा चढ़ा वह राज कॉमिक्स में आपका अंतिम क्षण होगा। मुझे पता है कि आपको मेरा यह निवेदन बहुत रूखा लगेगा किंतु डोगा, नागराज, भेड़िया के साथ जंगल सफारी करने जा रहे हैं तो इतना तो तैयार होना ही होगा।
Comments