Breaking News

रेडिफ को अलविदा कह शीला भट्ट पहुंचीं इंडियन एक्सप्रेस

मीडिया            Sep 01, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क पिछले दिनों रेडिफ डॉट कॉम के संपादकीय निदेशक (एडिटोरियल डायरेक्टर) के रूप में इस्तीफा देने वाली वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट ने अपनी नई पारी इंडियन एक्सप्रेस के साथ शुरू की है। वे यहां बतौर नेशनल एडिटर (पॉलिटिक्स) जुड़ी हैं। प्रिंट, टेलिविजन और इंटरनेट पत्रकारिता में अनुभव के तीन दशकों के साथ काम कर चुकीं भट्ट ने इससे पहले इंडिया टुडे का गुजराती संस्करण के साथ सीनियर एडिटर के रूप में काम किया था, इसकी लॉन्चिंग में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थीं। वे स्टार न्यूज के साथ भी बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर काम कर चुकी हैं। उन्होंने एक गुजराती साप्ताहिक ‘अभियान’ की संस्थापन कर उसके संपादन और प्रकाशन की जिम्मेदारी संभाली थीं। गौरतलब है कि यह इंडियन एक्सप्रेस के साथ उसकी दूसरी पारी है। पहली पारी में वे वह दैनिक के विशेष जांच दल के पहले भाग था। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments