Breaking News

लाइव रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों की हत्या

मीडिया            Aug 26, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अमरीका के वर्जीनिया राज्य में लाइव रिपोर्टिंग कर रहे दो पत्रकारों की हत्या कर दी गई है। हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है जिसे फ़ेसबुक पर पोस्ट किया गया है। वर्जीनिया के गवर्नर का कहना है कि हत्या करने वाला व्यक्ति चैनल का पूर्व कर्मचारी है। डब्लयूडीबीजे7 न्यूज़ चैनल के अधिकारियों के अनुसार मोनेटा में एक लाइव साक्षात्कार के दौरान 24 वर्षीय रिपोर्टर एलिसन पार्कर और उनके कैमरापर्सन 27 वर्षीय एडम वार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लाइव प्रसारण के दौरान गोली चलने की आवाज़ें भी साफ़ सुनी जा सकती थीं। पुलिस के अनुुसार जांच शुरू कर दी गई है और हत्यारे की तलाश जारी है। न्यूज़ चैनल के अनुसार जिनका साक्षात्कार किया जा रहा था, वो इस हमले में बच गए हैं। चैनल के जनरल मैनेजर जेफ़री मार्क्स ने इसकी जानकारी देते हुुए कहा, ''एलिसन और एडम की आज सुबह 645 पर हत्या हो गई। हमलोग नहीं जानते कि हत्यारा कौन है या उसकी मंशा क्या है।'' जेफ़री के अनुसार एलिसन पार्कर और एडम वार्ड एक बड़े शॉापिंग सेंटर में एक मेहमान से इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक आठ गोलियां चलीं, कैमरा ज़मीन पर गिर गया और लोग चीख़ने लगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments