Breaking News

लाईव इंडिया चैनल के चेयरमैन गिरफ्तार

मीडिया            Dec 28, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क हिंदी न्यूज चैनल लाइव इंडिया की संचालन करने वाली कंपनी समृद्ध जीवन के एमडी और चेयरमैन महेश मोटेवर को चिटफंड घोटाले के चलते गिरफ्तार किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक सेबी ने समृद्ध जीवन फूड्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था और कंपनी के चार डायरेक्टर्स द्वारा मनाही के बावजूट चिटफंड कंपनी के जरिए पैसा जमा करने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कई हफ्तों से मोटवार गायब चल रहे थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments