मल्हार मीडिया
के ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ चतुर्वेदी ने बाद देहदान करने का संकल्प लिया है। श्री काशीनाथ के परिवार के अनुसार पिछले दिनों उन्होंने जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष को इस संबंध में शपथ पत्र दिया है। इस शपथ पत्र में कहा गया है कि मृत्यु के बाद उनकी देह का उपयोग मेडिकल स्टूडेंट की पढ़ाई के लिया किया जाए।
लगभग साठ वर्ष तक पत्रकारिता में सक्रिय रहे व खेरापति कॉलोनी में रहने वाले 92 वर्षीय काशीनाथ चतुर्वेदी के इस फैसले पर हालांकि पहले उनके पुत्र ने असहमति जताई थी, लेकिन पिता की इच्छा और संकल्प शक्ति के आगे आखिर में उन्हें सहमति देनी पड़ी। काशनाथ के बड़े बेटे किशोर चतुर्वेदी के मुताबिक पिछले माह चोट लग जाने के कारण वे अस्वस्थ हो गए थे, तभी से वे बिस्तर पर हैं।
Comments