Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार बनवारी लाल बजाज नहीं रहे

मीडिया            Jun 07, 2015


भोपाल मल्हार मीडिया वरिष्ठ पत्रकार श्री बनवारी लाल बजाज का आज निधन हो गया। श्री बजाज वरिष्ठ पत्रकार अवधेश बजाज के पिता थे। वे बजाज लंबे समय से बीमार थे। पत्रकारिता में श्री बजाज का अमूल्य योगदान रहा है।"सादा जीव लाल चतुर्वेदी के पत्र "कर्मवीर" से की शुरू किया। उसके पश्चात "स्वदेश" "हिन्दुस्तान समाचार" और लम्बे समय तक "वार्ता" में अपनी सेवाएं देते हुए वहीँ से सेवा निवृत हुए। श्री बजाज की अंतिम यात्रा कल सोमवार को सुबह 9 बजे 4 इमली स्थित उनके निवास से शुरू होकर भदभदा विश्रामघाट जायेगी जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments