Breaking News

वर्ल्ड प्रेस डे:भारतीय मीडिया को नेपाल ने कहा 'गो होम इंडियन मीडिया'

मीडिया            May 03, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो रविवार को वर्ल्ड प्रेस डे के मौके पर भारतीय मीडिया को नेपाल के भूकम्प कवरेज के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात यह रही जिस कवरेज के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया की तारीफ़ की थी उसी से आज़िज़ आये नेपालियों ने रविवार को दिनभर गो होम इंडियन मीडिया ट्रैंड किया। [caption id="attachment_5488" align="alignnone" width="300"]nbt nbt[/caption] पूरे दिन टि्वटर पर #GoHomeIndianMedia ट्रेंड करता रहा। इसमें इस हैशटैग के साथ भारतीय मीडिया पर असंवेदनशील रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं। नेपाल के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारतीय मीडिया एकतरफा कवरेज कर रही है। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि भारतीय मीडिया की रिपोर्टिंग भारत सरकार के राहत और बचाव के इर्द-गिर्द है। खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग से 65000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'भारतीय मीडिया और उसके लोग ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, मानो वे कोई पारिवारिक धारावाहिक शूट करने आए हों।' वहीं एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया कि एक बड़े अंग्रेजी चैनल का रिपोर्टर एक महिला से पूछता है कि क्या उसका कोई मरा है? और उसके हां कहने के बाद वह यह सवाल दस बार करता है। किसी ने लिखा कि इंडियन मीडिया ने आईआईएन की डिग्री वालों को अपने यहां जर्नलिस्ट बना रखा है। एक ने लिखा कि आपने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने की एक सीट पर कब्जा कर लिया। बहुतों ने यह आरोप लगाया कि बजाय जिंदा बचे लोगों तक या ऐसे जगहों तक पहुंचने के, जहां अभी भी राहत सामग्री की जरूरत है, भारतीय मीडिया भूकंप पीड़ितों से सवाल कर रही है और उनके फुटेज दिखा रही हैं। कुछ नेपाली लोगों ने हालांकि बैलेंस बनाते हुए ट्विटर पर लिखा कि सिर्फ इंडियन मीडिया ही नहीं बल्कि जो भी उनके देश की संप्रभुता का ख्याल रखे बिना कुछ भी लिखेंगे, वह उनके खिलाफ हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments