उदय प्रकाश ने भारत में आजकल सबसे बड़ी अलगाववादी, देशद्रोही ताक़त का ज़िक्र किया था और साथ ही सच्ची देशभक्ति और सामाजिक प्रतिबद्धता पर भी टिप्पणी की थी.जो लोग उनसे असहमत थे, उनके अलावा इस स्टेटस पर कई लोगों ने उनके समर्थन में भी कमेंट किए.उनके पोस्ट पर एक यूजर दिव्येंदु शेखर ने लिखा, "धर्म और जाति का पूरा बेस ही झूठ पर आधारित है."
वहीं एक अन्य यूजर जितेंद्र राय ने लिखा, "ब्राह्मणवाद को ब्राह्मण जाति से जोड़ कर न देखा जाय. यह एक ऐसा वाद है जो किसी भी जाति पर लागू हो सकता है जो समाज मेँ सामंती सोच का बीज बोता है."
ख़ुद उदय प्रकाश ने बाद में एक स्टेटस में साफ किया कि उनका विरोध ब्राह्मणवाद से है न कि ब्राह्मणों से.
Comments