मल्हार मीडिया ब्यूरो
केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल के दूसरे बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बजट की तैयारियों को देखते हुए 4 जनवरी से वित्त मंत्रालय में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
इतना ही नहीं मंत्रालय में किसी अधिकारी के साथ बिना मंजूरी के मीडियाकर्मियों के मिलने-जुलने पर भी पाबंदी होगी। यह पाबंदी 4 जनवरी से लेकर बजट पेश किए जाने तक जारी रहेगी।
माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2016-17 का आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जा सकता है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श के मुताबिक, ‘चार जनवरी 2016 से बजट पेश होने तक मीडियाकर्मियों को केवल पहले से समय लेकर ही मिलने की अनुमति होगी। उन्हें संबद्घ अधिकारी से वैसे मामले में ही मिलने की अनुमति होगी, जहां इसके लिए अधिकृत विशेष अधिकारियों से पहले से मंजूरी ली गई हो।’
उल्लेखनीय है कि पीआईबी कार्डधारक मीडियाकर्मियों को बिना पूर्व मंजूरी के वित्त मंत्रालय के दफ्तर नार्थ ब्लॉक जाने की अनुमति होती है। लेकिन, इस खास अवधि के दौरान उनके प्रवेश पर रोक होगी।
Comments