Breaking News

विधायक बोले पत्रकार से मेरे पास पॉवर है मैं किसी का भी एनकाउंटर करवा सकता हूॅं (देखें वीडियो)

मीडिया            Aug 06, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तरप्रदेश का जंगलराज क्या धीरे—धीरे मध्यप्रदेश में भी दस्तक दे रहा है इसकी एक बानगी कल बुधवार को देखने मिली जब धार के सरदारपुर भाजपा विधायक ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में ये कह दिया कि छाप देना, जो छापना हो! मेरे पास एनकाउंटर का अधिकार है। मेरे पास पूरा पाॅवर है, मैं किसी भी व्यक्ति का एनकाउंटर करवा सकता हॅू। सरकार को भी एनकाउंटर का अधिकार है, यदि कोई गलत करे तो! इन सभी को पकड़कर मेरे पास सरदारपुर भेज देना! ये बातें सरदारपुर भाजपा विधायक वेलसिंह भूरिया ने पत्रकारों के सवालों पर कही! ये भी कहा कि छाप देना, जो छापना हो! बयान पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन को एनकाउंटर के अधिकार हैं! उधर, कांग्रेस ने विधायक के इस बयान पर आपत्ति लेते हुए भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर करने की बात कही है। अब भाजपा संगठन उन पर क्या कार्रवाई करेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा। दिलचस्प बात यह हुई कि विधायक महोदय का वीडियो वायरल हो गया दरअसल सरदारपुर में बुधवार शाम कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया था! इसमें कलेक्टर जयश्री कियावत सहित विभागीय अधिकारी उक्त पाठशाला में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पत्रकारों ने पूरे कार्यक्रम के बारे में चर्चा करनी चाही। इसी दौरान एक स्थानीय पत्रकार ने सवाल किया कि यहां पर एक स्कूल में कुछ लोग शराब पीते है, इन पर कार्रवाई होना चाहिए। ऐसे में विधायक भूरिया ने एक पुलिस जवान को देखते हुए कहा कि आप इन्हें पकड़े तथा अच्छी तरह से धुनाई करें, इसके बाद मेरे पास सरदारपुर भेज दें। मै इन सभी को जेल भेज दूंगा! ये बात सुनकर जब पत्रकार ने पूछा कि आपके पास जेल भेजने का भी अधिकार है क्या? इस सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि मेरे पास पूरा पाॅवर है, मै किसी भी व्यक्ति का एनकाउंटर करवा सकता हूँ, जेल भी भेज सकता हूँ! मामला जैसे ही जिला मुख्यालय पहुंचा, तब से ही राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। नेताओं के फोन विधायक के पास जाना शुरू हो गए! जब इस मामले में विधायक का पक्ष जानना चाहा, तो वेलसिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता मेरी लोकप्रियता से घबराकर मेरे खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं। मैंने एनकाउंटर जैसी कोई बात नहीं की! जहाँ तक एनकाउंटर की बात है तो पुलिस प्रशासन को ये सारे अधिकार हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकन्दसिंह गौतम ने भाजपा विधायक वेलसिंह भूरिया के बयान की आलोचा की! उन्होंने पत्रकारों को समाज का आईना बताते हुए मध्यप्रदेश सरकार से पूछा है कि सरकार ने कितने विधायकों को एनकाउंटर करवाने का अधिकार दिया हैं? भाजपा विधायक का बयान अब उनके गले की हड्डी बनता जा रहा हैं। सरदारपुर के स्थानीय कांग्रेस नेता विधायक के खिलाफ अमझेरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कर रहे हैं। [video width="240" height="320" mp4="http://www.malhaarmedia.com/wp-content/uploads/2015/08/11858438_874803165941775_842595579_video1.mp4"][/video]


इस खबर को शेयर करें


Comments