Breaking News

विरोध के कारण सरकार ने फरमान वापस लिया पर पत्रकारों की करवा दी सुरक्षा जांच

मीडिया            Dec 08, 2015


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश विधानसभा के शीत सत्र शुरू होने से पहले सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया की अलग—अलग बैठक व्यवस्था के साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार पर फोटोग्राफी और बाईट आदि न करने का फरमान जारी किया गया था,जिसे पत्रकारों द्वारा बहिष्कार करने के बाद वापस ​ले लिया गया था। लेकिन आज जब पत्रकार विधानसभा पहुंचे तो उन्हें फिर असमंजस भरी स्थिति का सामना करना पड़ा। मुख्य द्वार से लेकर पत्रकार दीर्घा तक पहुंचने में कई बार पत्रकारों की जांच की गई महिला पत्रकारों के बैग आदि के एक—एक कोने की तलाशी ली गई। यहां तक कहा गया कि मोबाइल और घड़ी अंदर नहीं ले जा सकते। new-order-of-vidhansabha लेकिन सरकार को शायद यह अंदाजा था कि पत्रकार इस फरमान को नहीं मानेंगें तो प्रश्नोत्तरी के साथ एक और आदेश पत्रकारों को पकड़ा दिया गया, जिसमें लिखा गया था कि सदन में पत्रकार अपना मोबाइल फोन बंद रखें। अगर कोई पत्रकार आॅडियो—वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया जायेगा। यहां तक कि सुबह विधानसभा परिसर में प्रवेश के समय पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों के पर्स तक तलाशे गए। हद तो तब हो गयी जब फोटोग्राफरों से पहने हुए मोज़े तक उतरवाए गए और कुछ लोगों के तो बेल्ट ही उतरवा कर रख लिये गये और महिला पत्रकारों को दीर्घा में अपना बैग या पर्स नहीं ले जाने दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था का यह आलम था की विपक्षी विधायकों को चुन-चुन कर तलाशी अभियान का हिस्सा बनाया गया। यह सब कवायद किसके इशारे पर की गयी और क्यों की गयी अभी यह कोई जिम्मेदार कहने को तैयार नहीं है? प्रवेश द्वारों पर आलम यह था कि जहां सुरक्षाकर्मियों में एक कहता था मीडिया को सब ले जाना अलाउ है तो दूसरा कहता था नहीं पर्स,मोबाइल,घड़ी तक नहीं ले जा सकते। हद तो तब हो गई जब विधानसभा के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी किये गए प्रवेश-पत्र को मानने से इनकार कर दिया गया। जब फोटोग्राफरों ने पूछा कि कौन सा प्रवेश-पत्र मान्य है तो उन्हें मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पास जाने को कह दिया गया। पत्रकारों का कहना है कि मीडिया के साथ विधानसभा में ऐसा व्यवहार पहले कभी नहीं किया गया। इस बार ऐसा क्यों किया जा रहा है और किसके कहने पर किया जा र​हा है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह संकेत अच्छे नहीं हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments