Breaking News

विश्वास के सपोर्ट में आये सोनू को न्यूज़ चैंनल ने किया बैन

मीडिया            Apr 29, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो बॉलिवुड सिंगर सोनू निगम ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के सपॉर्ट में आने पर उन्हें एक न्यूज चैनल ने बैन कर दिया है। सोनू निगम के इस दावे से पहले ट्रेड ऐनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट किया था, 'सुना है, एक म्यूजिक कंपनी सोनू निगम के गाने वाला संगीत नहीं खरीदेगी। वजह का पता नहीं। उनकी आने वाली फिल्मों में इस गायक को बदल दिया जाएगा।' इसके बाद ट्विटर पर सोनू निगम के समर्थन में कई लोग उतर आए। यह ट्रेंड बुधवार को टॉप पर बना रहा। सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा, 'तो उन्होंने मुझे बैन कर दिया है। मैं क्या कहूं.. ईश्वर सब पर कृपा करें।' उन्होंने आगे ट्वीट किया, 'आश्चर्य है, क्या एक लोकतंत्र में किसी को बेवजह बैन करना गैरकानूनी नहीं होना चाहिए? दूसरों को प्रभावित करना कि इसके साथ काम मत करो।'


इस खबर को शेयर करें


Comments