Breaking News

विष्णुराव पराडकर के सहयोगी रहे वरिष्ठ पत्रकार पारसनाथ सिंह का निधन

मीडिया            Oct 15, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क बिहार के वरिष्ठ पत्रकार पारसनाथ सिंह का कल बुधवार की सुबह निधन हो गया। वे 101 वर्ष के थे। उन्होंने अपने पैतृक गांव पटना जिले के तारणपुर में अंतिम सांस लीं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार की दोपहर गुलबी घाट पर किया गया। छोटे बेटे हिमांशु शेखर सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। पारसनाथ सिंह ने पत्रकारिता जगत के स्तंभ माने जाने वाले विष्णुराव पराडकर के साथ काम किया था। पराडकर के साथ काम करने वाले वह देश के अकेले पत्रकार रह गए थे। 1944-45 में इंडियन नेशन से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पारसनाथ सिंह ने कई अखबारों में काम किया। पारस नाथ सिंह 1945 में वाराणसी आ गये, वहां उन्होंने ‘सन्मार्ग’ में काम किया। इसके बाद वह दिल्ली आ गये, जहां उन्होंने ‘आज’ अखबार में संपादकीय विभाग में काम संभाला। 1971 में उन्हें कानपुर में आज अखबार का मुख्य संपादक बनाया गया। उन्हें यहां पटना एडिशन के शुरुआती दौर में भी इसका प्रधान संपादक बनाया गया। 1986 में वे रिटायर हो गये। 1986 में जब पटना से दैनिक हिन्दुस्तान का प्रकाशन आरंभ हुआ, तो पारस नाथ सिंह इसके पहले संपादक बनाए गए।


इस खबर को शेयर करें


Comments