Breaking News

वीना जैन बनीं दूरदर्शन की डायरेक्‍टर जनरल

मीडिया            May 30, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अक्षय राउत के स्‍थान पर वीना जैन को दूरदर्शन का नया डायरेक्‍टर जनरल (न्‍यूज) नियुक्‍त किया है। उन्‍हें सीधे मंत्रालय को रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा वीना जैन को मंत्रालय की नई मीडिया विंग और सोशल मीडिया सेल में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) की जिम्‍मेदारी भी सौंपी गई है। प्रसार भारती के तहत काम करने वाले दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में डायरेक्‍टर जनरल (न्‍यूज) का पद काफी प्रभावशाली माना जाता है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव बिमल जुल्का से वीना जैन को सीधे मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपे जाने के सवाल पर उन्‍होंने दोनों भूमिकाओं में अंतर बताया। उन्‍होंने कहा कि डीजी (न्‍यूज) की भूमिका में वह प्रसार भारती के सीईओ को रिपोर्ट करती रहेंगी। उन्‍होंने कहा, ‘सोशल मीडिया और न्‍यू मीडिया विंग की देखरेख के लिए हमें डायरेक्‍टर जनरल स्‍तर के एक अधिकारी की जरूरत थी।’ impact समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments