Breaking News

वेस्टर्न मीडिया को पुतिन ने कहा ‘कॉमन सेंस लेस’

मीडिया            Oct 27, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय भड़क गए, जब एक यूरोपियन पत्रकार ने उनसे देश को लेकर सवाल पूछ लिया। पत्रकार ने उनसे पूछा कि रूस लगातार इतना आक्रमणकारी क्यों होता जा रहा है? इसके जवाब में पुतिन ने पहले तो कहा, ‘हम सिर्फ अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रहे हैं।’ उसके बाद पुतिन ने अमेरिका के पूरे यूरोप में तैयार किए गए मिलिट्री ठिकानों पर उंगली उठाते हुए कहा कि अमेरिका इन देशों में आर्मी को लाकर कौन सी शांति फैला रहा है। पुतिन ने कहा, ‘अमेरिका, रूस से दस गुना ज्यादा पैसा मिलिटरी पर खर्च करता है तो अमेरिकी मीडिया किस मुंह से मुझे आक्रामक कह सकता है।’ वेस्टर्न देशों की निंदा करते हुए पुतिन ने कहा कि वेस्ट का मीडिया भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा। फिर उन्होंने वेस्टर्न मीडिया पर ही सवाल उठाते हुए उसे ‘कॉमन सेंस लेस’ करार दिया और कहा कि क्या पश्चिमी देशों में मुख्यधारा की जर्नलिजम कर रहे लोगों के पास रत्ती भर भी कॉमन सेंस नहीं बचा है?


इस खबर को शेयर करें


Comments