Breaking News

व्यापमं में एक और दाग:घोटाले का कवरेज करने आये आज तक के रिपोर्टर की मौत

मीडिया            Jul 04, 2015


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध व्यापमं घोटाले में एक अजीब सा मोड आ गया है। दिल्ली से आज तक न्यूज चैनल के रिपोर्टर व्यापमं घोटाले की खबर करने दिल्ली से मध्यप्रदेश आये और वे इस घोटाले से जुडी पहली मृतक नम्रता डाभोर के घर पूछताछ करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि नम्रता के घर पर ही श्री अक्षय को दिल का दौरा पडा। नम्रता के परिजन और कैमरामेन उन्हें लेकर अस्पताल ले गये लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अक्षय की मौत हो गई। ज्ञातव्य है कि नम्रता डाभोर का घर झाबुआ जिले के मेघनगर में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय के साथ आज तक के इंदौर ब्यूरो के रिपोर्टर राहुल करैया भी थे मौजूद थे । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल ने बताया कि अक्षय को दिल का दौरा पडा था और उनकी मौत हो गई। बहरहाल यह अभी तय नहीं है कि अक्षय की मौत संदिग्ध है या सामान्य लेकिन व्यापमं घोटाले के कवरेज के दौरान एक पत्रकार की मौत कई सवाल छोड गई है। आखिर ऐसा क्या है और क्यों हो रहा है? व्यापमं घोटाले ने देश—विदेश की मीडिया का ध्यान खींचा है। वाशिंगटन पोस्ट और बीबीसी के रिपोर्टर भी यहां आकर जा चुके हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments