Breaking News

व्हाट्सएप चैटिंग अब सेव करिये सीधे गूगल ड्राइव में

मीडिया            Oct 08, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क भारत में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिग एप बन चुके व्हाट्सएप ने अब गूगल से पार्टनरशिप कर ली है जिससे अब व्हाट्सएप में एक और शानदार फीचर एड हो गया है। व्हाट्सएप यूजर्स को अब मेमोरी की समस्या के चलते अपनी चैटिंग को डिलीट नहीं करना पड़ेगा। व्हाट्सएप चैटिंग को अब सीधे ही गूगल ड्राइव में सेव करने की सुविधा दी जा रही है। हालांकि इससे पहले मेमोरी की समस्या के चलते उन्हें अपनी चैट हिस्ट्री डिलीट करना पड़ता था। व्हाट्सएप ने यूजर्स की इस समस्या का हल निकालते हुए गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी के मुताबिक व्हाट्सएप यूजर्स अब अपनी चैट हिस्ट्री और मीडिया फाइल्स को गूगल ड्राइव पर स्टोर कर सकते हैं। यह नया फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होने वाला है। गूगल ने इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए अपने ब्लॉग में लिखा है कि "अब आप अपने ब्वॉयस मैसेज चैट हिस्ट्री, वीडियो फाइल, फोटोज आदि बैकअप सीधे ही गूगल ड्राइव ले सकते हैं। व्हाट्सएप यूजर्स को इस फीचर से मेमोरी की समस्या से निजात मिल रही है। यदि आप एक बार अपनी चैट का बैकअप बनाने के बाद अगर अपना स्मार्टफोन बदलते हैं तो बस कुछ बेहद आसान स्टेप्स से आप नए स्मार्टफोन पर भी चैट हिस्ट्री देख सकते हैं। गूगल के मुताबिक यह नया फीचर जल्द ही उलब्ध होने जा रहा है तथा इसके लिए आपको लगातार अपनी सेटिंग्स को देखते रहना होगा। व्हाट्सएप का यह नया फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया जा रहा है।


इस खबर को शेयर करें


Comments