मल्हार मीडिया डेस्क
व्हाट्सऐप ने घोषणा की है कि इस ऐप के इस्तेमाल में अब किसी तरह की कोई सब्स्क्रिप्शन फ़ीस नहीं लगाई जाएगी। ऐप कंपनी ने सोमवार को अपने ब्लॉग में औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा की कि ऐप पर साल भर के इस्तेमाल के बाद लगने वाली सब्स्क्रिप्शन फ़ीस अब नही लगेेगी।
कंपनी का कहना है,पूरी दुनिया में लगभग 100 करोड़ लोग अपनो दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों तक पहुंचने के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। पिता, छात्र, डॉक्टर, मरीज़ हर कोई इस ऐप पर भरोसा करते हैं। इसीलिए यह फ़ैसला लिया गया है कि अब व्हाट्सऐपऐप के इस्तेमाल पर कोई सब्स्क्रिप्शन फ़ीस नहीं लगाएगा।
कंपनी ने आगे कहा, कई सालों से हम लोगों से एक साल ऐप मुफ़्त में इस्तेमाल करने के बाद एक छोटी सी फ़ीस मांगते आए हैं। लेकिन हमें लगता है कि यह तरीक़ा हमारे लिए सही नहीं रहा। ऐप इस्तेमाल करने वाले कई लोगों के पास न तो डेबिट कार्ड है, न ही क्रेडिट कार्ड और उन्हें डर है कि एक साल बाद वे अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ नहीं पाएंगे।
आने वाले कुछ सप्ताह में कंपनी अपने ऐप के भिन्न-भिन्न वर्ज़न से फ़ीस लेना बंद कर देगी।
कंपनी ने यह भी साफ़ किया है कि लोग इस घोषणा का यह मतलब न समझें कि अब ऐप में बाहरी विज्ञापनों को जगह दी जाएगी। लेकिन कंपनी का कहना है कि इस साल से कंपनी उपभोक्ताओं को उनके व्यवसायिक संस्थाओं, जैसे बैंकों से जोड़ने की कोशिशें शुरू करेगी।
Comments