Breaking News

शिव की सभा में रजत का दिग्विजयी गुणगान!

मीडिया            Apr 19, 2015


पंकज शुक्ला यह शायद पहला मौका था, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी ही सभा में विरोधी खेमे के प्रबल प्रतिद्वंदी दिग्विजय सिंह का गुणगान सुनना पड़ा हो। घटना मुख्यमंत्री निवास प्रांगण में हुए भव्य समारोह की है। जहां वह पत्रकारिता में उत्कृष्टता और उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय और राज्य-स्तरीय सम्मान से पत्रकारों को अलंकृत कर रहे थे। समारोह में जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल के अलावा कई ख्यातिनाम पत्रकार भी मौजूद थे। patrkarita-purushkar samaroh दरअसल राज्य स्तरीय गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार 2014 इंडिया टीवी के रजत शर्मा को दिया गया है। मुख्यमंत्री से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने भाषण में मंच पर आसीन मुख्यमंत्री को जल्द ही टीवी कार्यक्रम आपकी अदालत में बुलाने की मंशा जताई। लेकिन उद्बोधन में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नाम लिया। पहला तो उनका कहना था, कि दिग्विजय सिंह को जल्द ही आपकी अदालत में बुलाया जाएगा। दूसरा यह की, कि दिग्विजय सिंह मुझे बताते रहते हैं, कि मप्र में किस तरह विकास हो रहा है। सभा हाल मौजूद लोगों के बीच शुरू हुई खुसुर-पुसुर को भांप रजत शर्मा ने हालांकि शब्दों की इस गड़बड़ी के लिए माफी मांगते हुए सुधार भी लिया। पुरस्कार नहीं सम्मान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पुरस्कार शब्द को बदलकर सम्मान लिखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का काम एक मिशन है इसलिये इसके लिये पुरस्कार नहीं सम्मान मिलना चाहिये।उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सरकारों के लिये जरूरी है कि सत्य और तथ्य उजागर होते रहें, इसके लिये स्वस्थ पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है आवश्यक । उन्होंने कहा कि स्वस्थ आलोचना जरूरी है ,क्योंकि इससे सच का पता चलता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments