Breaking News

शेखर गुप्ता और बरखा दत्त ने लांच किया मीडिया वेंचर 'द प्रिंट'

मीडिया            Jan 08, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता और बरखा दत्त अब एक साथ मिलकर काम करेंगे। दरअसल दोनों ने साथ मिलकर एक नया न्यूज मीडिया वेंचर ‘द प्रिंट’ लॉन्च किया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए शेखर गुप्ता ने इसकी घोषणा की, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘बरखा और मैं द प्रिंट को लॉन्च कर अपना पहला कदम बढ़ाते हुए बहुत खुश हूं, जिसकी वे को-फाउंडर हैं।’ वहीं बरखा दत्त ने भी अपने ट्विट में लिखा, ‘शेखर गुप्ता और मैं द प्रिंट को लॉन्च कर अपना पहला कदम बढ़ाते हुए बहुत उत्साहित हैं, जिसके वे को-फाउंडर हैं।’ बरखा ने एक्सचेंज4मीडिया को जानकारी दी कि वह एनडीटीवी के साथ यथास्थिति काम करती रहेंगी। वरिष्ठ पत्रकार रूही तिवारी बतौर असोसिएट एडिटर इस नए वेंचर के साथ जुड़ी हैं। उन्होंने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘द मिंट’ जैसे बड़े अखबारों के साथ काम किया है। एनडीटीवी के चैट शो ‘ऑफ द कफ’ (Off The Cuff) में पार्टनरशिप के साथ ‘द प्रिंट’ पहली बार सामने आया। इस चैट शो को शेखर गुप्ता ने खुद ही होस्ट किया था और इसके पहले गेस्ट सॉफ्ट बैंक के प्रजीडेंट और सीओओ निकेश अरोड़ा थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments