Breaking News

संदीप हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मीडिया            Jul 09, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो मध्य प्रदेश के बालाघाट में पत्रकार संदीप कोठारी की हत्या मामले का मुख्य आरोपी राकेश गिरफ्तार कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से उसकी गिरफ्तारी हुई। इस मामले में अबतक 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पिछले महीने संदीप कोठारी की हत्या कर दी गई थी। बालाघाट के कटंगी कस्बे में पत्रकारिता करने वाले संदीप कोठारी की नागपुर के बूटीबोरी में अपहरण के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी। संदीप कोठारी ने लंबे समय तक बालाघाट में खनन माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई थी। संदीप कोठारी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए थे और उन्हें जिला बदर भी किया गया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments