Breaking News

संदीप हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार,पुलिस दल नागपुर रवाना

मीडिया            Jun 21, 2015


भोपाल मल्हार मीडिया बालाघाट के पत्रकार संदीप कोठारी की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अट्ठाईस वर्षीय संदीप कोठारी का यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर कटंगी के पास शुक्रवार की देर शाम कार सवार कुछ लोगों ने उस समय अपहरण कर लिया था जब वे अपनी मोटरसाइकल से जा रहे थे। संदीप के साथ एक और व्यक्ति था जिसे कार में सवार लोगों ने मारपीट करके भगा दिया और वह संदीप को अपनी कार में बिठा ले गए। कटंगी निवासी संदीप के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुयी और उसने बालाघाट निवासी विशाल तांडी और जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के नागपुर निवासी ब्रजेश डहरवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने संदीप की हत्या करके शव को नागपुर के पास जलाकर ठिकाने लगाने की बात स्वीकार ली है। बताया गया है कि पुलिस का दल संदिग्ध आरोपियों को लेकर नागपुर की ओर आज रवाना हो गया। बालाघाट जिला पुलिस ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में आए तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा हो जाने की संभावना है। उनका कहना है कि संदीप की रंजिश कुछ पूंजीपतियों से थी और खबरों के प्रकाशन को लेकर उनसे विवाद की बात कही जा रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि संदीप के खिलाफ अनेक रिपोर्ट भी हुई हैं, जिनके आधार पर मामले भी दर्ज हुए हैं। बालाघाट के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश चंद्र सागर ने बताया कि मामले के तीन आरोपियों विशाल तांडी, र्ब्रजेश डहरवाल और राकेश नर्सवानी में से दो को संदीप के अपहरण के बाद हिरासत में लिया गया था। आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राकेश को भी शीघ्र ही गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेशे से पत्रकार रहे संदीप की आरोपियों के साथ लम्बे समय से रंजिश रही है। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध कई बार पुलिस में मामले कायम कराये गये थे। आरोपियों में से एक राकेश खनन के कारोबार से जुड़ा है। इसके द्वारा कथित तौर पर की जाने वाले अवैध खनन की शिकायतें भी संदीप द्वारा लगातार की जाती रही हैं। इसको लेकर आरोपियों ने संदीप कोठारी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि एक अखबार से जुडे रहे संदीप के खिलाफ भी अनेक आपराधिक मामले दर्ज थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments