सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आज तीनों आरोपियों को लेकर नागपुर में घटना स्थल पर लेकर गई,जहां पुलिस ने जांच की और सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि संदीप हत्याकांड की पूरी जांच एसपी गौरव तिवारी के नेतृत्व में हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप के परिजन पहले दिन से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं,लेकिन सरकार ने एसआईटी को जांच सौंप दी है और इसका प्रभारी उस पुलिस अधिकारी को बनाया गया है जिसने संदीप के खिलाफ पहले अवैध वसूली के केस दर्ज किये थे।
बालाघाट से हितेन चौहान से बातचीत पर आधारित
Comments