Breaking News

संदीप हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार,घटना स्थल पर पुलिस ने की जांच पडताल

मीडिया            Jun 25, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के मारे गये पत्रकार संदीप कोठारी के हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को आज पुलिस न गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट के वार्ड नम्बर 10 निवासी पप्पू उर्फ़ शाहिद ने मुख्यालय से की थी रैकी। यह तथ्य भी सामने आ रहे हैं कि घटना के दिन पप्पू उर्फ़ शाहिद मृतक संदीप कोठारी के साथ बालाघाट में ही था। ज्ञातव्य है कि संदीप हत्याकांड में पुलिस ने पहले तीन लोगों के शामिल होने की आशंका जताई थी,जिनमें से दो आरोपियों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन के बजाय सात लोगों के शामिल होने का खुलासा किया ​था। आज हुई गिरफ्तारी के बाद तीन आरोपियों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले चुकी है। अन्य चार आरोपियों में से एक राकेश नसवानी को पुलिस अभी फरार बता रही है और बाकी तीन आरोपियों के नाम उजागर नहीं किये गये हैं। police-investigtion सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आज तीनों आरोपियों को लेकर नागपुर में घटना स्थल पर लेकर गई,जहां पुलिस ने जांच की और सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि संदीप हत्याकांड की पूरी जांच एसपी गौरव तिवारी के नेतृत्व में हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप के परिजन पहले दिन से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं,लेकिन सरकार ने एसआईटी को जांच सौंप दी है और इसका प्रभारी उस पुलिस अधिकारी को बनाया गया है जिसने संदीप के खिलाफ पहले अवैध वसूली के केस दर्ज किये थे। बालाघाट से हितेन चौहान से बातचीत पर आधारित


इस खबर को शेयर करें


Comments