Breaking News

संदीप हत्याकांड में तीन नहीं,सात आरोपी:एसपी

मीडिया            Jun 24, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो मध्यप्रदेश के बालाघाट में पत्रकार संदीप कोठारी की मौत और अग्निकांड में तीन नहीं बल्कि सात लोग शामिल हैं। य​ह खुलासा आज बालाघाट एसपी ने किया है। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार संदीप कोठारी के अपहरण और हत्या में सात लोग शामिल थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी बालाघाट के अनुसार इन सात लोगों के खिलाफ सबूत मिल गये हैं लेकिन अभी उनके बारे में कुछ भी खुलासा करने से उन्होंने इन्कार कर दिया। सूत्रों के अनुसार ये वो लोग हैं जिन्होंने संदीप की हत्या करने में तो सहयोग किया और केरोसिन वगैरह का भी जुगाड किया। इसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले यह कहा जा रहा था कि एक आरोपी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं अब पुलिस की पुष्टि के बाद इस मामले में अब सात आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।


इस खबर को शेयर करें


Comments