Breaking News

सडक हादसे में पत्रकार की मौत

मीडिया            Jul 28, 2015


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश के देवास में एक पत्रकार संदीप दुबे शास्त्री की सडक हादसे में मौत हो गई। भौंरासा थाना पुलिस के अनुसार कल रात भोपाल—इंदौर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई और पलट गई। पुलिस के अनुसार इसमें सवार संदीप दुबे इंदौर निवासी थे और वह भोपाल से इंदौर जा रहे थे। संदीप के जेब से अमर उजाला, तहसील स्तरीय अधिमान्यता और इंदौर के स्थानीय समाचार पत्र का कार्ड मिला है,जिससे उनकी पहचान हो पाई। इस हादसे में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गये जिसके बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया और फिर इंदौर के बांबे हास्पिटल में रैफर किया गया। जहां उन्होंने आज दोपहर दम तोड दिया। आज दोपहर में संदीप का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments