Breaking News

सड़क हादसे में पत्रकार अनूप झा का निधन

मीडिया            Mar 31, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क लाइव इंडिया परिवार के अखबार प्रजातंत्र लाइव में डिप्टी एडिटर रहे करनाल निवासी अनूप झा (४३) का रविवार को निधन हो गया। अनूप की बाइक रविवार शाम को करनाल हाईवे पर किसी बड़े वाहन से टकराई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। अनूप के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं, और उनके सिर से काफी खून बह गया था। अनूप को पहले करनाल के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर लगाया गया। ट्रॉमा सेंटर में अनूप को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन आज शाम डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनूप के ब्रेन और हृदय ने काम करना बंद कर दिया था। अनूप प्रजातंत्र लाइव से पूर्व दैनिक भास्कर ,नई दुनिया और नेशनल दुनिया में अपनी सेवाए दे चुके थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटो को छोड़ गये है ।


इस खबर को शेयर करें


Comments