Breaking News

सपा नेता की गाड़ी की टक्कर से घायल पत्रकार धीरज पांडे की मौत

मीडिया            Jun 25, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क उत्तर प्रदेश के बस्ती में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गाड़ी की टक्कर से बुरी तरह से घायल हुए पत्रकार धीरज पाण्डेय का 20 दिन बाद आज निधन हो गया। वे अभी तक लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे और आज ही उन्हें ट्रामा सेंटर से लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई लाया जा रहा था। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पत्रकार की मौत पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुख प्रकट किया। उन्होंने मृतक पत्रकार के परिजनो को 20 लाख की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की। बस्ती जिला मुख्यालय पर तैनात एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता धीरज पाण्डेय की बाइक में पांच जून को बस्ती में सपा के पूर्व विधायक लाल जी यादव के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। उस समय धीरज ऑफिस से अपने घर जा रहे थे। टक्कर लगने से धीरज बुरी तरह से घायल हो गए थे, इसके बाद उनको बस्ती के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पांच दिन बाद उनको लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। आज उनको ट्रामा सेंटर से एसजीपीजीआई शिफ्ट किया जा रहा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दस दिन बाद वाहन चालक को तब गिरफ्तार किया, जब जिले के पत्रकारों ने डीएम और एसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments